ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शनिवार को कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और जन शिकायतों के निस्तारण पर निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने जनशिकायत निस्तारण में उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता बनाए रखने की सराहना की, जिसके चलते वाराणसी ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी प्रकार मॉनिटरिंग जारी रहे। गंभीर अपराधों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनएसए, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई का निर्देश दिया गया, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग डीसीपी स्तर पर होगी।
यातायात प्रबंधन पर जोर देते हुए आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए एक सतत अभियान की आवश्यकता बताई, ताकि आगामी गंगा महोत्सव, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली जैसे बड़े आयोजनों के दौरान यातायात सुगम रहे और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। महिला सुरक्षा अभियान ‘मिशन शक्ति फेज-05’ के तहत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संवाद के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा उपायों, महिला हेल्पलाइन और साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में अनुदान वितरण की समीक्षा की गई और लंबित अनुदानों में शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त ने अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों की नियमित ब्रीफिंग कर उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।।।