ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा रसड़ा बलिया में छठ पर्व की पूर्व संध्या पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने ब्रती महिलाओं का रूप धारण कर छठ पूजा की परंपराओं का सजीव मंचन किया। बच्चियों ने सुबह और शाम के अर्घ्य अर्पण की विधियों को प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन संगीत प्रमुख चेतना सिंह के निर्देशन में हुआ, जिन्होंने बच्चियों को इस प्रस्तुति के लिए मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में आराध्या सिंह, श्वेता सिंह, अनन्या राय, रानी, सौम्या पांडे, रिचिता, दिव्यांशी, और अविका सहित कई छात्राओं ने भाग लिया और अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरी ने छठ पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रकृति और मानवता के गहरे संबंध का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सूर्य, जल, और धरती की पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हमें इनका सम्मान करना चाहिए। इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के सभी आचार्यों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया और बच्चियों को तैयार किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख शिवम सिंह ने दी।