HomeUncategorizedलोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट, मंडुवाडीह के युवक को लगी गोली

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लूटपाट, मंडुवाडीह के युवक को लगी गोली

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी (ब्यूरो)। पटना दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत पटना -डीडीयू रेल खंड पर सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार देर रात हथियारबंद बंद अपराधियों ने पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (बांबे जनता) में लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल 40 वर्षीय कृष्ण मोहन उपाध्याय वाराणसी जिले के मंडुवाडीह थाना के भुल्लनपुर निवासी जयनाथ उपाध्याय के पुत्र हैं। दाएं हाथ में गोली लगने से घायल कृष्ण मोहन को सदर अस्पताल, आरा में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घायल यात्री ने दानापुर रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।कृष्ण मोहन उपाध्याय पटना में सर्वे का काम करते हैं।

वह पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13201) में अपने चचेरे भाई ओमप्रकाश उपाध्याय के साथ स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। रात में करीब एक बजे चार-पांच की संख्या में अपराधी ट्रेन में जा घुसे। सो रहे यात्रियों के साथ लूटपाट करने लगे। घायल कृष्ण मोहन के चचेरे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों भाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जा रहे थे। स्लीपर कोच में हमारा 41, 44 लोअर बर्थ था। सदीसोपुर स्टेशन के समीप ट्रेन पहुंची तभी हथियार बंद अपराधी कोच में घुस आए और दूसरे यात्रियों संग कृष्णमोहन का बैग भी छीनकर भागने लगे। विरोध किया तो बदमाशों ने कृष्ण मोहन पर गोली चला दी। दानापुर रेल डीएसपी प्रशांत कुमार ने घायल से पूछताछ कर जानकारी ली। पटना और आरा रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरा रेल थानाध्यक्ष रोहित ङ्क्षसह ने बताया घटनास्थल दानापुर (पटना) रेल थाना अन्तर्गत सदीसोपुर स्टेशन के पास है। मुकदमे की फाइल जांच के लिए दानापुर रेल थाना भेजी गई है। घायल से चार- पांच हजार रुपये नकदी और बैग छीनने की बात सामने आई है। अपराधी सदीसोपुर से कुछ दूरी पर चेन पुङ्क्षलग कर भागे हैं। बदमाशों द्वारा तीन राउंड फायङ्क्षरग किए जाने की बात सामने आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular