रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में पुलिस ने एक इनामिया अभियुक्त को धर दबोचा है। बता दें किपुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झाँ तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण में शनिवार को रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश इनामिया (25000/-00 रू.) वांछित अभियुक्त संबंधित मु. अ. सं. 391/2024 धारा 363,366,376 भा. द. वि .3/4 पोक्सो एक्ट में मामूर थे कि तभी सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त गोविंद चौहान पुत्र कन्हैया चौहान निवासी ग्राम सँवरा (उड़ियानपुर) जो सँवरा स्टेशन के पास खड़ा है। कहीं जाने की फिराक में है।
यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर रसड़ा इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ ससमय सँवरा स्टेशन पहुंचकर उक्त वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि उक्त अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित था। जिसे रसड़ा पुलिस ने धर -दबोचा है।