HomeUncategorizedदेवभूमि पुस्तकालय में विश्व विद्यार्थी दिवस पर पुरस्कृत किए गए छात्र

देवभूमि पुस्तकालय में विश्व विद्यार्थी दिवस पर पुरस्कृत किए गए छात्र

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । विश्व विद्यार्थी दिवस पर आयोजित समग्र ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को खलीलपुर संवरा स्थित देवभूमि पुस्तकालय में सम्मानित किया गया। छात्रों को सम्मानित करते हुए खलीलपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अनोद यादव ने कहा कि आज के छात्र कल के राष्ट्र निर्माता हैं। अतः उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल हो। देवभूमि पुस्तकालय इस दिशा में अभिनंदन कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर के सेवानिवृत्त हेडमास्टर श्री सिंहासन सिंह ने ग्रामीण स्तर पर छात्रों के लिए पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधक श्रीराम विनय सिंह को साधुवाद देते हुए कहा कि जब गांव-गांव में शिक्षा को लेकर ऐसी पहल होने लगेगी तो निश्चित रूप से भारत देश दुनिया का सबसे शिक्षित देश बनकर उभरेगा।

प्रबंधक श्रीराम विनय सिंह ने इस अवसर पर सम्मानित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवभूमि पुस्तकालय का यह निरंतर प्रयास है कि ग्रामीण छात्रों के लिए अध्ययन संबंधी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बहुत शीघ्र ही यहां पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा प्रतियोगी परीक्षा एवं साहित्य की पुस्तकें भी काफी मात्रा में उपलब्ध कराई जायेंगी।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कभी देश के गांवों के विकास के लिए स्वप्न देखा था, देवभूमि पुस्तकालय उसी सपने को अपने स्तर से साकार करने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर श्री चंद्रमा सिंह, अजीत सिंह, चंदीप यादव, दीपक कुमार, अंशु यादव एवं छात्रों के अभिभावक गण काफी संख्या में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular