HomeUncategorizedनाटी इमली में लाठीचार्ज मामले को पुलिस ने बताया असत्य, ट्विटर के...

नाटी इमली में लाठीचार्ज मामले को पुलिस ने बताया असत्य, ट्विटर के जरिए जवाब

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी का नाटी इमली भगदड़ मामले में बयान सामने आया है। पुलिस ने भरत -मिलाप भगदड़ मामले में हुए लाठीचार्ज पर खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि


नाटी इमली भरत मिलाप में रथ का प्रवेश यादव बंधुओं द्वारा किया जाता है। इस दौरान प्रवेश द्वार पर रथ के आगे कुछ महिलाएं व बच्चे आ गये जिनके भीड़ में दबने की आशंका होने पर उनके बचाव हेतु मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा भीड़ को पीछे खदेड़ा गया। सोशल मीडिया पर वायरल लाठी चार्ज की खबर असत्य है। प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया है। उक्त बातें DCP काशी के ट्विटर हैंडल से एक समाचार चैनल के ट्वीट पर जवाब देते हुए पोस्ट के जरिये कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular